उत्तर मध्य रेलवे (NCR) भर्ती 446 एक्ट अपरेंटिस के पद – अंतिम तिथि 30 नवंबर 2017
उत्तर मध्य रेलवे भर्ती 2017
उत्तर मध्य रेलवे, झांसी ने वर्ष 2017-18 के लिए अपरेंटिस अधिनियम 1961 के तहत 446 अधिनियम के शिक्षु के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। 30 नवंबर 2017 से पहले आवेदन करें। पात्रता / पात्रता शर्तों, आवेदन कैसे करें और अन्य नियम नीचे दिए गए हैं …
रिक्तियों की जानकारी
विज्ञापन संख्या – 01/2017/JHS
- पद नाम – एक्ट अपरेंटिस
- पद संख्या – 446
- वेतनमान – उत्तर मध्य रेलवे के नियम अनुसार
( फिटर – 220 पद & वेल्डर – 11 पद & मैकेनिक – 72 पद & मशीन – 11 पद & पेंटर – 11 पद & बढ़ई – 11 पद & इलेक्ट्रीशियन – 99 पद & लोहार – 11 पद )
आवेदन के लिए योग्यता
- आयु सीमा (30.11.2017 को ) – न्यूनतम आयु सीमा 15 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष
- शैक्षिक योग्यता – 10 वीं पास + सम्बन्धित ट्रेड मे आई.टी.आई
- चयन प्रक्रिया – चयन मेरिट पर आधारित होगा।
- आवेदन शुल्क
- सामान्य तथा ओ.बी.सी के लिए – Rs. 100/-
- अन्य के लिए – शुल्क भुगतान मे छुट दी गयी है
( बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से )
आवदेन की प्रक्रियाइच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन फार्म डाउनलोड कर के भर लें और उसके साथ सभी सम्बन्धित दस्तावेज के साथ निम्न पत्ते पर 30.11.2017 से पहले भेज दें “Divisional Railway Manager, Personnel Dept. (R&D Section), North Central Railway, Jhansi U.P. 284003 ” - महत्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 30.11.2017
No comments:
Post a Comment
Thanku for Your Feedback